यूपी में कोरोना संक्रमितो के बेहतर इलाज के लिए दिए गए सख्त आदेश, बेड व इलाज पर सीएम योगी की नजर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में कोरोना से संक्रमित मरीजों की जान हर कीमत पर बचाने और उन्हें समय पर बेहतर इलाज दिए जाने के सख्त निर्देश दिए हैं। जिलों में कोरोना मरीजों को अस्पताल में समय पर बेड मिल पा रहे हैं या नहीं, इसकी निगरानी उन्होंने सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय से करने को कहा है।
मुख्यमंत्री कार्यालय के साथ मुख्य सचिव कार्यालय से भी प्रतिदिन जिलों से रिपोर्ट ली जाएगी। जिलों में समय पर मरीजों को बेड न मिलने की शिकायतें आने के बाद यह कदम उठाए जा रहे हैं। फिलहाल जिलों में बने इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर की समीक्षा प्रतिदिन जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी करेंगे और इसकी रिपोर्ट देंगे। इसमें लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। वहीं सीएम ने लखनऊ व कानपुर में कोरोना नियंत्रण व उपचार पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिए और इन दोनों जिलों को रोल माडल के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए।
शनिवार को कोरोना पर उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों से दोटूक कहा कि वह कोरोना मरीजों के उपचार में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि घर में कोरोना के बिना लक्षण वाले रोगियों को ही आइसोलेट होने की सुविधा दी जाए और अगर उनकी हालत बिगड़ती है तो तुरंत उन्हें कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया जाए। उन्होंने कोरोना संक्रमित मरीजों के परिवार की जांच में कतई देर न करने डोर टू डोर कांटेक्ट ट्रेङ्क्षसग के में भी किसी तरह की लापरवाही न करने की हिदायत दी। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप ङ्क्षसह व मुख्य सचिव आरके तिवारी सहित अन्य मौजूद थे।