दुनिया में कोरोना संक्रमितों का आकड़ा 2.36 करोड़, 24 घंटों में मिले 2.06 लाख मामले, 4235 की गई जान
पूरी दुनिया में खलबली मचाने वाले कोरोना वायरस का कहर जारी है. रोजाना संक्रमण के लाखों मामले सामने आ रहे हैं. अबतक दुनियाभर में 2.36 करोड़ लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और इनमें से आठ लाख 12 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा एक करोड़ 60 लाख के पार पहुंच गया है. हालांकि दुनियाभर में अभी भी 67 लाख एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में 2.06 लाख नए मामले आए और 4235 लोगों की जान चली गई.
कोरोना से सबसे प्रभावित देश
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका पहले पायदान पर है. यहां अबतक 58 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 32 हजार से ज्यादा नए केस आए और 430 लोगों की मौत हुई है. वहीं ब्राजील में 24 घंटे में 23 हजार मामले आए हैं. दुनिया में रोजाना सबसे ज्यादा कोरोना के मामले भारत में सामने आ रहे हैं.
- अमेरिका: केस- 5,874,123, मौतें- 180,604
- ब्राजील: केस- 3,605,783, मौतें- 114,772
- भारत: केस- 3,105,185, मौतें- 57,692
- रूस: केस- 956,749, मौतें- 16,383
- साउथ अफ्रीकाः केस- 609,773, मौतें- 13,059
- पेरू: केस- 594,326, मौतें- 27,663
- मैक्सिको: केस- 556,216, मौतें- 60,254
- कोलंबिया: केस- 541,147, मौतें- 17,316
- स्पेन: केस- 407,879, मौतें- 28,838
- चिली: केस- 397,665, मौतें- 10,852
21 देशों में दो लाख से ज्यादा केस
दुनिया के 21 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच चुकी है. इनमें ईरान, पाकिस्तान, तुर्की, सउदी अरब, इटली, जर्मनी और बांग्लादेश भी शामिल है. भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में तीसरे नंबर पर है, जबकि सबसे ज्यादा मौत के मामले में चौथे नंबर पर है. चार देशों (अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको, भारत) में 50 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं.