दिल्ली में मरीजों के स्वास्थ्य होने की दर 90.04 फीसद हुई, मृ्त्यु दर में भी पहले के मुकाबले आई कमी
राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले एक बार फिर थोड़े बढ़ते दिख रहे हैं। खासतौर पर पिछले एक सप्ताह से नए मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इस वजह से सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। रविवार को भी कोरोना के 1450 नए मामले आए, जो अगस्त में अब तक के सर्वाधिक हैं। इस वजह से पिछले दिन के मुकाबले सक्रिय मरीजों की संख्या 184 बढ़ गई है। वहीं, 24 घंटे में 1250 मरीज ठीक हुए व 16 मरीजों की मौत हो गई। हालांकि, पहले के मुकाबले मृत्यु दर में कमी आई है।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में अब तक एक लाख 61 हजार 466 मामले सामने आए हैं। इनमें से एक लाख 45 हजार 388 लोग ठीक हो चुके हैं। मरीजों के ठीक होने की दर 90.04 फीसद हो गई है। कुछ दिन पहले यह आंकड़ा 90.15 फीसद पर पहुंच गया था। वहीं, मृतकों की संख्या 4300 हो गई है। मौजूदा समय में सक्रिय मरीजों की संख्या 11,594 से बढ़कर 11,778 हो गई है। इससे अस्पतालों में भी मरीज बढ़े हैं। अभी 3617 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। वहीं, कोविड केयर सेंटर में 612 व कोविड हेल्थ सेंटर में 203 मरीज भर्ती किए गए हैं। इसके अलावा 5896 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं।
7.74 फीसद हुई संक्रमण दर राजधानी में
अभी तक 14 लाख 31 हजार 94 सैंपल की जांच हो चुकी है। इनमें से 18,731 सैंपल की जांच पिछले 24 घंटे में हुई है। इनमें से 7.74 फीसद सैंपल पॉजिटिव पाए गए। वहीं, कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या 627 हो गई है।
बता दें कि दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार की कोशिशों के चलते राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से कमी आई है। दिल्ली मॉडल की देशभर में तारीफ भी हो रही है।