UP में 5649 और लखनऊ में 950 कोरोना वायरस से संक्रमित नये केस मिले,

उत्तर प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों में 1,30,464 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण की जांच में 5649 पॉजिटव केस मिले हैं। अभी तक राज्य में कुल 66,31,318 लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया जा चुका है, जिसमें कुल 2,71,932 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। इनमें अभी तक 2,05,731 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 56 और लोगों की मौत के साथ अभी तक कुल 3976 लोगों की जान यह खतरनाक वायरस ले चुका है। अब एक्टिव केस बढ़कर 62144 हो गए हैं। सूबे में इस समय सर्वाधिक 8643 एक्टिव केस लखनऊ में हैं। यहां सोमवार को कुल 950 नए संक्रमित मिले हैं। लखनऊ के बाद दूसरे नंबर पर 3939 एक्टिव केस कानपुर में हैं और तीसरे नंबर पर 3443 प्रयागराज में हैं। कानपुर और प्रयागराज में क्रमशः 342 और 288 नए पॉजिटिव केस मिले हैं।

उत्तर प्रदेश में सोमवार को 1,30,464 लोगों की कोरोना जांच में 5,649 (4.3 फीसद) की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। यह केंद्र सरकार द्वारा तय पांच फीसद के न्यूनतम मानक से भी कम है। प्रदेश में कोरोना की चपेट में अब तक कुल 2,71,932 लोग आए, जिसमें 2,05,731 (75.6 फीसद) ठीक भी हो गए। बीते 24 घंटे में 56 और लोगों की मौत के साथ यह खतरनाक वायरस अब तक कुल 3976 लोगों की जान ले चुका है, जबकि एक्टिव केस अब 62,144 हैं। प्रदेश में अब तक 66,31,318 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना से जिन 56 लोगों की मौत हुई है उनमें लखनऊ के 15, वाराणसी के पांच, कानपुर के चार, प्रयागराज व झांसी के तीन-तीन, बरेली, सहारनपुर, महाराजगंज, लखीमपुर खीरी व मऊ के दो-दो, गोरखपुर, अलीगढ़, जौनपुर, अयोध्या, आजमगढ़, मुजफ्फरनगर, उन्नाव, बहराइच, प्रतापगढ़, संतकबीरनगर, बदायूं, ललितपुर, फर्रुखाबाद, औरैय्या, अंबेडकरनगर व हमीरपुर का एक-एक व्यक्ति शामिल है।

दूसरी तरफ नए मिले 5649 मरीजों में लखनऊ में 950, कानपुर में 342, प्रयागराज में 288, गोरखपुर में 251, वाराणसी में 144, गाजियाबाद में 169, नोएडा में 171, बरेली में 129, मुरादाबाद में 106, अलीगढ़ में 123, मेरठ में 129, झांसी में 144, सहारनपुर में 164, देवरिया में 128, बलिया में 83, बाराबंकी में 112, जौनपुर में 81, रामपुर में 78, कुशीनगर में 56, आजमगढ़ में 22, आगरा में 86, महाराजगंज में 35, गाजीपुर में 35, हरदोई में 70, गोंडा में 34, लखीमपुर खीरी में 86, मथुरा में 70, बस्ती में 35, मुजफ्फरनगर में 88, पीलीभीत में 43, बुलंदशहर में 20, इटावा में 70, सीतापुर में 25 लोग शामिल हैं।

इसी प्रकार सिद्धार्थनगर में 11, उन्नाव में 43, सुल्तानपुर में 61, बहराइच में 34, प्रतापगढ़ में 57, चंदौली में 40, बिजनौर में 34, संतकबीरनगर में 19, सोनभद्र में 64, हापुड़ में 15, अमरोहा में पांच, फिरोजाबाद में 60, बदायूं में 27, कन्नौज में 24, मीरजापुर में 25, मऊ में 21, रायबरेली में 42, मैनपुरी में 41, संभल में 24, ललितपुर में 46, अमेठी में 53, जालौन में 23, फर्रुखाबाद में सात, फतेहपुर में 25, औरैय्या में 35, शामली में 34, कानपुर देहात में 47, भदोही में 17, बांदा में 44, बलरामपुर में 23, एटा में 22, कौशांबी में 23, कासगंज में 18, अंबेडकरनगर में 19, बागपत में दो, चित्रकूट में 24, श्रावस्ती में 13, हमीरपुर में सात, हाथरस में 13 व महोबा में 13 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं।

पीजीआइ में भर्ती हुए कैबिनेट मंत्री : कैबिनेट मंत्री सतीश महाना एसजीपीजीआइ के कोरोना अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद वह होम आइसोलेशन में थे। सोमवार को सांस लेने में परेशानी होने पर उन्हें भर्ती कराया गया है।

 

Related Articles

Back to top button