परिवारीजनों से झगड़े के बाद पूर्व विधायक के पुत्र ने लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर की आत्महत्या
कांग्रेस के एक पूर्व विधायक पुत्र ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से कनपटी पर गोली मारकर जान दे दी। यह घटना गुरुवार को उनके आवास पर हुई। परिवारजन का कहना है कि वह अवसाद से ग्रसित थे। पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लेकर शव को पीएम के लिए भेजा है
कोतवाली नगर के मुहल्ला मुंशीगंज निवासी शेष नारायण शुक्ला उर्फ संजय 60 के पुत्र स्व. पंडित तेज नारायण शुक्ला रामनगर विधानसभा से कांग्रेस के विधायक हुआ करते थे। गुरुवार करीब 12 बजे संजय शुक्ला ने अपने कमरे में लाइसेंसी पिस्टल से स्वयं को गोली मार ली। घटना के समय घर पर उनकी पत्नी सुमन शुक्ला और गोद लिया हुआ पुत्र अनमोल शुक्ला 18 भी थे। परिवारजन और पुलिस बता रहे हैं कि संजय काफी दिनों से अवसाद से ग्रसित थे। अकसर उत्तेजित होकर घर की चीजों को तोड़ने लगते थे और पिस्टल निकाल लेते थे। गुरुवार को केवल कनेक्शन कटने को लेकर घर पर आए केवल कर्मचारी से उनकी कहासुनी हुई थी। इस दौरान उनकी पत्नी और पुत्र ने उन्हें रोका था और पत्नी से भी उनकी कहासुनी हुई थी। इसके बाद वह मौके पर शांत हो गए, लेकिन अपने कमरे में गए शेष नारायण ने अलमारी में रखी लाेड पिस्टल निकाली और पलंग पर बैठकर कनपटी पर गोली मार ली, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और शव को पीएम के लिए भेजकर पिस्टल को कब्जे में ले लिया है। नगर कोतवाल पंकज सिंह ने बताया कि अवसाद से ग्रसित पूर्व विधायक के पुत्र ने स्वंय को गोली मारी है।अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है।