बरेली में हिंदूवादी नेता डॉ संजय सिंह की हुई हत्या, जांच में जुटी पुलिस
वह दुनका में अपना एक प्राइवेट हाॅस्पिटल चलाते थे। बताया जा रहा है कि बुधवार की रात को वो अपने अस्पताल परिसर में ही सो रहे थे। इसी बीच अज्ञात हमलावर देर रात को उनकी चाकू से गोदकर हत्या कर भाग निकले। गुरुवार की सुबह डॉ. संजय सिंह का शव खून से सना हुआ हॉस्पिटल परिसर के भीतर ही पड़ा मिला। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस के अधिकारी और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरिक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने जानकारी देते हुए बताया है कि सीसीटीवी फुटेज में कातिल देखे गये हैं। फुटेज को कब्जे में लेकर पुलिस टीम को कातिलों की तलाश में लगाया गया है, जल्द ही हत्या का खुलासा किया जायेगा।