कृषि विधयेक के खिलाफ सुखबीर बादल ने खोला मोर्चा, अमरिंदर सरकार से रखी ये मांग

सुखबीर बादल ने कहा कि यह पंजाब के लिए सबसे अच्छा, तेज और सबसे असरदार तरीका है कि राज्य में केंद्र के कृषि विरोधी नए कानून को लागू होने से रोक दिया जाए. सरकार को बगैर देर लगाए यह कदम उठा लेना चाहिए. उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि कैप्टन सरकार अगर ऐसा नहीं करती है तो सत्ता में आने पर शिअद सबसे पहली कैबिनेट बैठक में ही यह कार्य करेगी. SAD प्रमुख ने कहा कि आवश्यकता पड़ी तो अध्यादेश के माध्यम से या सेक्शन 7-ए एपीएमसी के तहत विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाए.
सुखबीर बादल ने इन विधेयकों पर दस्तखत न करने के लिए राष्ट्रपति से भी अनुरोध करने की जानकारी दी और कहा कि उनकी प्रतिक्रिया की अभी प्रतीक्षा है. उन्होंने कहा कि हम इस विधेयक के प्रावधानों को पंजाब में लागू नहीं होने देंगे. इसके लिए हमें चाहे जो भी कीमत चुकानी पड़े. उन्होंने कैप्टन सरकार से APMC एक्ट के तहत किए गए संशोधनों को भी निरस्त करने की मांग की और कहा कि ये भी उतने ही खतरनाक हैं, जितना खतरनाक केंद्र सरकार की तरफ से किसानों के लिए लाए गए बिल हैं. इन्हें तत्काल रद्द किया जाना चाहिए.

Related Articles

Back to top button