बीते 24 घंटों में मिले 44,281 नए मामले, 512 लोगों की हुई मौत, कुल केस 86 लाख के पार
देश में कोरोना के मामले तो लगातार सामने आ रहे हैं लेकिन अब इनमें कुछ स्थिरता देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 44,281 नए मामले सामने आए हैं और कुल संक्रमण के मामले बढ़कर 86 लाख 36 हजार 12 पर जा पहुंचे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में 512 लोगों ने कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गंवाई है और कुल आंकड़ा देखें तो अब तक 12,75,71 लोग कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं.
देश में कोरोना के इस समय कुल 4 लाख 94 हजार 657 एक्टिव केस हैं और पिछले 24 घंटे में 6557 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं.
सोमवार को क्या था आंकड़ा
भारत में कोविड-19 के 38074 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 85,91,731 हो गए. इनमें से 79 लाख से अधिक लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर 92.64 प्रतिशत हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आकंड़ों के अनुसार रविवार को देश में संक्रमण से 448 और लोगों की मौत हो गई. देश में संक्रमण के कारण कल तक 1,27,059 लोगों की मौत हो चुकी थी.
अमेरिका का हाल बेहाल
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस से अबतक दो लाख 45 हजार 799 लोगों की जान जा चुकी है. अबतक इस महामारी से 66 लाख एक हजार 331 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अमेरिका में इस वक्त 37 लाख 12 हजार 54 लोगों का इलाज चल रहा है, जिसमें 19 हजार 374 लोगों की हालत गंभीर है. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के दो लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ देश में अब कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 10 करोड़ 55 लाख 9 हजार 184 हो गई है.