फिल्म एक्टर और प्रोडूसर निखिल द्विवेदी कोरोना पॉजिटिव, पत्नी का पूरी तरह है स्वस्थ
फिल्म अभिनेता और निर्माता निखिल द्विवेदी ने हाल ही में खुलासा किया है कि वह कोरोना संक्रमित हैंl जी हाँ, उनका कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है और इस बारे में जानकारी उन्होंने खुद दी हैl अब इस समय वह अपने घर पर आइसोलेट हैl इसी के साथ बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी का टेस्ट नेगेटिव आया है और वह बिलकुल ठीक हैl
निखिल द्विवेदी को आप सभी ने बीते दिनों ही वेब सीरीज ‘स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी’ में देखा होगाl निखिल द्विवेदी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि, ‘मेरी जबान से स्वाद गायब हो गया हैl हां मेरा कोरोनावायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया हैl’ वैसे निखिल ने फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ और ‘दबंग 3’ जैसी फिल्में प्रोड्यूस की हैl इसी के साथ ही साथ वह बीते दिनों ही हंसल मेहता की वेब सीरीज ‘स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी’ में भी नजर आए थेl
बीते दिनों दिए एक इंटरव्यू में निखिल द्विवेदी कहा था, ‘मुझे अच्छा काम नहीं मिल रहा थाl जब मुझे ‘स्कैम 1992′ का प्रस्ताव मिला तब मुझे लगा कि मुझे यह साइन करनी चाहिएl भले ही मैं निर्माता के तौर पर क्यों ना काम कर रहा हूंl अगर मुझे पहले भी अच्छा काम मिलता तो मैं काम करताl मुझे प्रोडक्शन में जाने के लिए फोर्स किया गया क्योंकि मुझे कुछ करना थाl’ आपको पता ही होगा स्कैम 92 शेयर ब्रोकर हर्षद मेहता के जीवन पर आधारित वेब सीरीज है और यह स्टॉक मार्केट में हुए स्कैम पर बनाई गई हैl इसे आईएमडीबी पर 9l6 रेटिंग मिली हैl