सिर्फ 10 रुपए में लोगों को किराए पर किताब देते हैं राकेश, पढ़े पूरी खबर
दुनिया में कई लोग हैं जो अपने शौक पूरे करने के लिए क्या कुछ नहीं करते। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे इंसान के बारे में बताने जा रहे हैं जो लोगों के किताब पढ़ने के शौक को पूरा कर रहे हैं। जी दरअसल हम बात कर रहे हैं मुंबई के राकेश की, जिनके लिये पैसा नहीं इंसानियत सर्वोपरि है। जी हाँ, इनकी कहानी बहुत दमदार है जिसे सुनकर आपको अच्छा लगेगा। जी दरअसल राकेश मुंबई के अंधेरी में सेकेंड हैंड किताबों की दुकान के मालिक हैं और वह केवल 10 रुपये में किताबें किराये पर देते हैं।
वैसे हमें यकीन है कि यह सुनकर आपको अच्छा लग रहा होगा। अगर राकेश चाहे तो किराये पर किताबें देकर अच्छी-ख़ासी कमाई कर सकते हैं लेकिन वह ऐसा नहीं करते हैं। वह 10 रुपये में किताबों को किराये पर देते हैं और अपने जैसे लोगों की मदद करते हैं। वैसे अपने ग्राहकों को किताबें देते वक़्त उनकी एक शर्त होती हैं कि उन्हें पढ़ने के बाद किताबों को बेहतर कंडीशन में लौटाएं। राकेश यह कहते हैं कि, ‘उनके पास रोटी-कपड़ा, छत और किताबें हैं, जिसमें वो बेहद ख़ुश हैं।’
राकेश मुम्बई के अंधेरी में सेकंड हैंड पुस्तकों की एक छोटी सी दुकान चलाते हैं, जहां से आप 10/- रुपए में कोई भी पुस्तक किराये पर ले सकते हैं.
राकेश ने कहा कि लोग पैसे इसलिए कमाते हैं ताकि वो अपने शौक पूरे कर सकें. मुझे पढ़ने का शौक़ है और वो बिना पैसे खर्च किये ही पूरा हो रहा है. pic.twitter.com/VH3v0IydVZ— Awanish Sharan (@AwanishSharan) November 29, 2020
वैसे राकेश की इस कहानी को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है और उसी के बाद से उनकी तारीफें हो रहीं हैं। बताया जा रहा है कई लोगों ने उन्हें आर्थिक मदद देने की कोशिश भी की। पर उन्होंने किसी की भी मदद लेने से इंकार कर दिया।