सर्वदलीय बैठक से पहले बोले राहुल गाँधी- प्रधानमंत्री बताएंगे मुफ्त टीका कब तक लगाया जाएगा
कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर इस समय सभी जगह चहल-पहल देखने के लिए मिल रही है। ऐसे में सरकार की तरफ से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को निशाने पर ले लिया है। जी दरअसल आज ही उन्होंने एक ट्वीट किया है और अपने इस ट्वीट में उन्होंने पूछा है कि ‘क्या पीेएम आज की बैठक में यह बताएंगे कि कब तक देश के हर नागरिक को मुफ्त में कोरोना का टीका लगवाया जाएगा।’
अपने ट्वीट में वह लिखते हैं, ‘मुझे उम्मीद है कि इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्पष्ट करेंगे कि हर भारतीय को कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए मुफ्त टीका कब तक लगाया जाएगा।’ इसके अलावा वह लिखते हैं कि, ‘हमें आशा है कि आज सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री यह स्पष्ट करेंगे कि हर भारतीय को कोरोना वायरस का मुफ्त टीका कब तक दिया जाएगा।’
In today's all-party meeting, we hope the PM clarifies by when will every Indian get free Covid vaccine.
हमें आशा है कि आज सर्वदलीय बैठक में PM ये स्पष्ट करेंगे कि हर भारतीय को मुफ़्त कोरोना वैक्सीन कब तक दी जाएगी।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 4, 2020
जी दरअसल आज यानी शुक्रवार को देश में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी होने के कारण प्रधानमंत्री मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए किया जाने वाला है। मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति और टीके के संदर्भ में चर्चा होने वाली है। उम्मीद जताई जा रही है इस बैठक के बाद कई हद तक वैक्सीन को लेकर स्थिति साफ़ हो सकती है।