रोहित शर्मा पिछले 8 साल से लगातार भारत के लिए वनडे में खेल रहे है सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत पारी
रोहित शर्मा टीम इंडिया की बल्लेबाजी की जान हैं और सिमित प्रारूप के क्रिकेट में अपनी टीम के लिए खूब रन बनाते हैं। कोविड-19 महामारी की वजह से इस साल काफी क्रिकेट सीरीज नहीं खेली गई तो वहीं रोहित इस वर्ष इंजरी से भी परेशान रहे। उन्होंने 2020 में सिर्फ तीन वनडे मैच खेलने का मौका मिला था जब ऑस्ट्रेलिया की टीम साल की शुरुआत में भारतीय दौरे पर आई थी। इसके बाद वो इंजरी की वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और फिर इंजरी की वजह से ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए।
हालांकि रोहित शर्मा ने सिर्फ तीन वनडे खेलकर ही इस साल यानी 2020 में भारत की तरफ से 50-50 ओवर के क्रिकेट में व्यक्तिगत तौर पर सबसे बड़ी पारी खेलने का कमाल कर दिया। 2020 में भारत की तरफ से वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा रहे और उन्होंने ये पारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में 19 जनवरी 2020 को खेली थी।
रोहित शर्मा ने 2020 में वनडे में भारत के लिए सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी तो खेली ही है, लेकिन बात अगर पिछले 8 साल की यानी 2013 से की जाए तो वो इस मामले में सबसे आगे रहे हैं। यानी 2013 से लेकर 2020 तक वनडे क्रिकेट में वो भारत की तरफ से हर साल सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं। बेशक विराट कोहली भी वनडे के शानदार बल्लेबाज हैं, लेकिन इस मामले में रोहित ने उन्हें लगातार पीछे रखा है। इन आठ साल के दौरान ही उन्होंने तीन दोहरे शतक भी वनडे में लगाए थे। साल 2013 में 209 रन, साल 2014 में 264 रन और साल 2017 में उन्होंने नाबाद 208 रन की पारी वनडे में खेली थी।
2010-20 के बीच वनडे में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज-
2010 – सचिन तेंदुलकर (200*)
2011 – वीरेंद्र सहवाग (219)
2012 – विराट कोहली (183)
2013 – रोहित शर्मा (209)
2014 – रोहित शर्मा (264)
2015 – रोहित शर्मा (150)
2016 – रोहित शर्मा (171*)
2017 – रोहित शर्मा (208*)
2018 – रोहित शर्मा (162)
2019 – रोहित शर्मा (159)
2020 – रोहित शर्मा (119)