दुखद : BCCI प्रेसीडेंट और भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पड़ा दिल का दौरा, हालत स्थिर

बीसीसीआई प्रेसीडेंट और भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को शनिवार को सीने में दर्द की शिकायत के बाद कोलाकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह अभी भी साफ नहीं है कि गांगुली को क्या दिक्कत हुई है. शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें दिल का दौरा पड़ा है और एंजियोप्लास्टी से गुजरना होगा. अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक अब उनकी हालत स्थिर है.

पूर्व कप्तान सौरव गांगुली पिछले कुछ समय से कोलकाता में है. रविवार को उन्होंने वह पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की थी.

इस दौरान बीसीसीआई अध्यक्ष ने राज्यपाल को ईडन गार्डन घूमने का न्योता दिया. गांगुली और धनखड़ के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई थी.

Related Articles

Back to top button