Moto ने लॉन्च किया चार नए स्मार्टफोन्स, जानें कीमत और खासियत
Moto G Stylus (2021), Moto G Power (2021), Moto G Play (2021) और Motorola One 5G Ace को अमेरिका में इस साल रिफ्रेश मॉडल के रूप में लॉन्च किया गया है. सभी स्मार्टफोन्स Android 10 पर चलते है. कुछ मॉडल्स को मल्टीपल रैम और स्टोरेज वेरिएंट्स के साथ-साथ कई कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया गया है. सभी क्वॉलकॉम प्रोसेसर पर चलते हैं. मोटोरोला ने Moto G Stylus (2021) के लिए दो दिन और Moto G Power (2021) और Moto G Play (2021) के लिए तीन दिन तक बैटरी बैकअप का दावा किया है.
Moto G Stylus (2021) के सिंगल 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 299 डॉलर (लगभग 22,000 रुपये) है. इसे ऑरोरा ब्लैक और ऑरोरा वाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. Moto G Power (2021) के दो वेरिएंट्स उतारे गए हैं. इसके 3GB + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 199 डॉलर (लगभग 14,700 रुपये) और 4GB + 64GB वैरिएंट की कीमत 249 डॉलर (लगभग 18,300 रुपये) रखी गई है. फोन में सिर्फ फ्लैश ग्रे कलर ऑप्शन उपलब्ध है.
Moto G Play (2021) की कीमत 169.99 डॉलर (लगभग 12,500 रुपए) है. इसे सिंगल 3GB + 32GB वेरिएंट में आता है. इसे मिस्टी ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. Motorola One 5G Ace की कीमत 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 399.99 डॉलर (लगभग 29,500 रुपये) रखी गई है. इसमें 4GB + 64GB ऑप्शन भी है. इसे फ्रोस्टेड कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. चारों स्मार्टफोन्स की शिपिंग 13 जनवरी शुरू हो जाएगी.
ये फोन एंड्रॉयड 10 पर काम करता है. इसमें 6.8 इंच का फुल-HD+ डिस्प्ले 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ दिया गया है. इसकी पिक्सल डेंसिटी 386ppi है. ये स्नैपड्रैगन 678 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 4GB रैम और 128GB की स्टोरेज है. स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके रियर में क्वाड कैमरे का सेटअप दिया गया है. जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. जो f/1.7 अपर्चर के साथ आता है. दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. जो अल्ट्रा-वाइड एंगल है. तीसरा कैमरा 2MP का माइक्रो लेंस के साथ आता है. चौथा कैमरा 2MP का डेप्थ सेंसर है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल-बैंड Wi-Fi, 4G, ब्लूटूथ 5.0, GPS/ A-GPS, एक 3.5mm हैडसेट जैक और एक USB टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है. फोन की बैटरी 4,000mAh की है. इसमें 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट दिया गया है.
ये एंड्रॉयड 10 पर काम करता है. इसमें 6.6 इंच की फुल-HD+ डिस्प्ले 720×1600 पिक्सल के साथ दी गई है. इसकी पिक्सल डेंसिटी 267ppi है. ये स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज है. स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है.इसके रियर में ट्रिपल कैमरे का सेटअप दिया गया है. जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. जो f/1.7 अपर्चर के साथ आता है. दूसरा कैमरा 2MP मैक्रो लेंस के साथ आता है. तीसरा कैमरा 2MP का डेप्थ सेंसर के साथ आता है. फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
ये एंड्रॉयड 10 पर काम करता है. इसमें 6.6 इंच की फुल-HD+ डिस्प्ले 720×1600 पिक्सल के साथ दी गई है. इसकी पिक्सल डेंसिटी 267ppi है. ये स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज है. स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है.इसके रियर में ट्रिपल कैमरे का सेटअप दिया गया है. जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. जो f/1.7 अपर्चर के साथ आता है. दूसरा कैमरा 2MP मैक्रो लेंस के साथ आता है. तीसरा कैमरा 2MP का डेप्थ सेंसर के साथ आता है. फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर काम करता है. इसमें 6.5 इंच की फुल-HD+ डिस्प्ले 720×1600 पिक्सल के साथ दी गई है. इसकी पिक्सल डेंसिटी 269ppi है. ये स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर और Adreno 610 GPU के साथ आता है. इसमें 3GB रैम और 32GB स्टोरेज है. स्टोरेज को मेमोरी कार्ड से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके रियर में डुअल कैमरे का सेटअप दिया गया है. जिसमें प्राइमरी कैमरा 13MP का है. जो f/2.0 अपर्चर के साथ आता है. दूसरा कैमरा 2MP का डेप्थ लेंस के साथ आता है. फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.कनेक्टिविटी के लिए इसे में डुअल-बैंड Wi-Fi, 4G, Bluetooth 5.0, GPS/ A-GPS और एक USB टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है. फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है. इसमें 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. कंपनी का दावा है सिंगल चार्ज पर फोन 3 दिन तक चल सकता है.
ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर काम करता है. इसमें 6.7 इंच की फुल-HD+ डिस्प्ले 1080×2400 पिक्सल के साथ दी गई है. इसकी पिक्सल डेंसिटी 349ppi है. ये स्नैपड्रैगन 750G 5G प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज है. स्टोरेज को मेमोरी कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके रियर में ट्रिपल कैमरे का सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 48MP का है. जो f/1.7 अपर्चर के साथ आता है. दूसरा कैमरा 8MP अल्ट्रा-वाइए एंगल लेंस के साथ आता है. तीसरा कैमरा 2MP का मैक्रो लेंस के साथ आता है. फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल-बैंड Wi-Fi, 4G, ब्लूटूथ 5.0, GPS/ A-GPS, 3.5mm हैडसेट जैक और एक USB टाइप-सी पोर्ट दिया गया है. फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है. जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. कंपनी का दावा है सिंगल चार्ज पर फोन दो दिन तक चल सकता है.