यूनाइटेड मेडिसिटी में डाक्टर की लापरवाही से तीन साल की मासूम बच्ची खुशी की मौत का मामला
यूनाइटेड मेडिसिटी में डाक्टर की लापरवाही से तीन साल की मासूम बच्ची खुशी की मौत का मामला,
सीबीआई जांच की मांग को लेकर चीफ जस्टिस को हाईकोर्ट के वकीलों ने भेजी पत्र याचिका,
पत्र याचिका में सीबीआई जांच के साथ ही मुआवजा दिलाने की भी मांग,
पत्र याचिका के माध्यम से चीफ जस्टिस से इस मामले का स्वतः संज्ञान लेने की भी मांग,
मामले में उचित निर्देश देने की पत्र याचिका में मांग की गई है,
पत्र याचिका अधिवक्ता गौरव द्विवेदी व अन्य की ओर से दाखिल की गई है,
तीन साल की खुशी मिश्रा 15 फरवरी से तीन मार्च तक यूनाइटेड मेडिसिटी मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में भर्ती रही,
इस दौरान उसके पेट की दो बार सर्जरी की गई,
पैसों की अदायगी न होने के कारण बच्ची के पेट को ऑपरेशन के बाद बिना टांका लगाए खुला छोड़ दिया गया,
परिजनों का आरोप है कि इसी वजह से बच्ची की मौत हो गई।