पश्चिम बंगाल में दीदी की खिसकता जमीन…

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की शानदार जीत के बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कई नेताओं के भाजपा में शामिल होने की खबर सामने आई है। ऐसा बताया जा रहा है कि आज दिल्ली में टीएमसी के 3 MLA और कई पार्षद भाजपा में शामिल होने वाले है।

पश्चिम बंगाल के गरीफा वार्ड नंबर 6 की टीएमसी पार्षद ने दिल्ली में प्रेस वालों से बात करते हुए कहा है कि, ’20 पार्षद दिल्ली में है, हम लोग ममता दीदी से खफा नहीं है, किन्तु पश्चिम बंगाल में भाजपा की शानदार जीत ने हमें भगवा पार्टी में शामिल होने के लिए प्रभावित किया। जनता भाजपा को पसंद कर रही हैं क्योंकि वे उनके लिए कार्य कर रहे हैं ‘

उल्लेखनीय है कि आज ममता बनर्जी की पार्टी के MLA सुभ्रांशु रॉय के साथ ही जिन दो विधायकों के भाजपा में शामिल होने की खबर है, उनमें शीलभद्र दत्ता और सुनील सिंह का नाम है। बता दें कि शुभ्रांशु, मुकुल रॉय के पुत्र हैं, ऐसी भी खबर है वह अपने साथ टीएमसी के 29 पार्षद भी लेकर भाजपा में शामिल करवाने के लिए लेकर आ रहे है। बताया जा रहा है कि दो निगमों में से टीएमसी के 29 पार्षदों को भी आज भाजपा ज्वाइन करने वाले है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं को केवल उनकी सियासी विचारधारा के लिये मारा जा रहा है, हालांकि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

Related Articles

Back to top button