टीम इंडिया पर आरोप लगाना सरासर गलत: सरफराज अहमद
वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद पाकिस्तान की क्रिकट टीम स्वदेश वापस लौट आई है. स्वदेश वापस लौटने पर टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने कराची में मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर करने के लिए जानबूझकर टीम इंडिया का इंग्लैंड से हारने वाले आरोप को लेकर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम पर आरोप लगाना सरासर गलत होगा.