टोक्यो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के नाम पर बनेगा स्टेडियम

टोक्यो ओलंपिक में देश के लिए इकलौता गोल्ड मैडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा का स्वदेश में स्वागत-सत्कार का समय अब भी चल ही रहा है। देश को ओलंपिक में एथलेटिक्स में प्रथम पदक दिलाने वाले नीरज को निरंतर सम्मान और इनाम भी दिए जा रहे है। उनके नाम पर जल्दी ही एक स्टेडियम हो सकता है। 

मिली जानकारी के मुताबिक देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23 अगस्त को पुणे का दौरा कर सकते है और इस दौरान वह एक स्टेडियम को नीरज के नाम पर रखने का फैसला कर सकते है। सिंह पुणे स्थित डिफेंस इंस्टिट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टिट्यूट का दौरा कर पाएंगे। 

डिफेंस पीआरओ की तरफ से जारी विज्ञप्ति के अनुसार रक्षा मंत्री अपने दौरे के बीच आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट के परिसर में स्टेडियम का नाम ‘नीरज चोपड़ा आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट, पुणे छावनी’ रखा जा सकता है। विज्ञप्ति के मुताबिक, सिंह सर्विसेज के 16 ओलंपियन्स को भी सम्मानित करेंगे।

Related Articles

Back to top button