अंकिता लोखंडे से सपोर्ट करने पर ट्रोल हुई देवोलीना भट्टाचार्य, दिया करारा जवाब
सुशांत सिंह राजपूत के केस में सबसे पहला नाम अगर किसी का है तो वह हैं रिया चक्रवर्ती। रिया का नाम इस केस में सबसे ऊपर हैं और इस समय वह जेल में है। आप जानते ही होंगे उनका नाम ड्रग्स केस में आया है। वहीँ यह केस भी सुशांत केस से निकलकर ही सामने आया है। वहीँ जब से रिया जेल में हैं तब से अंकिता लोखंडे कुछ ना कुछ पोस्ट कर रहीं हैं। बीते दिनों ही उन्होंने रिया चक्रवर्ती के बारे में लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा।
वहीँ उनके पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर सहित बॉलीवुड और टीवी के सितारों ने अपनी प्रतिक्रिया दी। अब हाल ही में टीवी की मशहूर अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्य ने अंकिता लोखंडे से सपोर्ट में अपना पक्ष रखा हैं।
By god grace aise naubat ayee nahi meri.God forbid kahin aapke chakkar naa lag jaaye.Sambhal k rahiye ga..😊 https://t.co/3HG8amuZB2
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) September 10, 2020
जी दरअसल देवोलीना भट्टाचार्य ने हाल ही में अंकिता लोखंडे का सपोर्ट करते हुए ट्विटर पर अपनी राय रखी और उसी के बाद कई ऐसे लोग सामने आए जो उन्हें ट्रोल करने लगे। अपने आपको ट्रोल होते देख देवोलीना भड़क गईं और उन्होंने इसका करारा जवाब दिया। जी दरअसल इस दौरान कुछ लोगों ने देवोलीना भट्टाचार्य की तुलना रिया चक्रवर्ती से कर दी जिसे देहकर ‘गोपी बहू’ भड़क गईं और उन्होंने करारा जवाब दिया। पहले तो हम आपको यह बता दें कि देवोलीना भट्टाचार्य ने अंकिता का समर्थन करते हुए अपने ट्वीट में लिखा था, ‘वह जो भी हो, लेकिन मुझे पूरे दिन यह कहना चाहिए कि थोड़ी देर की प्रसिद्धि हमारी प्रिय अंकिता लोखंडे को टारगेट करती है। सच में यह तो हद ही हो गई है। कहां से आते हैं यह लोग और कौन सी दुनिया में जीते हैं।’
And yes i never used drugs ever in my life nor i fed anyone nor i have misused anyones finances etc etc..hope you understood what i mean.😁 https://t.co/AFr13T2PM5
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) September 10, 2020
उनके इस ट्वीट को देखकर एक शख्स ने उन्हें दो साल पुराने हीरा कारोबारी राजेश्वर उदानी की हत्या का मामला याद दिलाया। आपको याद ही होगा इस मामले में अभिनेत्री से पुलिस ने पूछताछ की थी। इस मामले को याद दिलाते हुए युवक ने ट्वीट में लिखा, ‘आप भी कुछ समय पहले जेल और कोर्ट के चक्कर काट रही थीं।’ यह देखकर देवोलीना ने जवाब में लिखा, ‘भगवान की दुआ से ऐसी नौबत आई नहीं मेरी। भगवान न करे कहीं आपके चक्कर न लग जाएं। संभल कर रहिएगा। और हां मैंने अपनी जिंदगी में कभी भी ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं किया और न ही मैंने किसी को खिलाया। न ही मैंने किसी के फाइनेंस आदि का दुरुपयोग किया है।’ अब इस समय देवोलीना का जवाब चर्चाओं में आ गया है और सभी उनकी तारीफों के पूल बाँध रहे हैं।