बंगाल में ममता बैनर्जी की बनेगी सरकार …शिवपाल

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर उठाए सवाल

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए थे, और उन्होंने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर समीक्षा भी की, और उनमें जोश भी भरा, साथ ही योगी आदित्यनाथ और मौजूदा बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना भी साधा, शिवपाल ने बताया, कि बैठक और समीक्षा करने के दौरान सबकी बात सुनी, पंचायत चुनाव में आने प्रत्याशी भी लड़ाना है, और फिर 2022 की तैयारी अभी से करनी है,

इसको लेकर हमने गांव गली गली चलो गांव की ओर पदयात्रा भी निकाली थी, प्रदेश और देश में सरकार आने से पहले कहा था, कि अच्छे दिन आएंगे, काला धन लाएंगे, रामराज ले आएंगे, कुछ नही ला पाए, जितने भी नारे दजिये थे, सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विकास, किसी का विश्वास भी नही जीत पाय, योगी पर निशाना साधते हुए शिवपाल ने कहा, कि योगी जी जब आये थे, तो मैंने उनकी तारीफ बीच बीच मे की थी, बड़े मेहनती है, बड़ी मेहनत करते है, संत होकर बहुत मेहनत करते है, कुछ काम करना चाहते है, ईमानदारी से लेकिन ये उम्मीद नही थी, कि ये बोले कि ठोक दो, ये भाषा किसी संत की नही हों सकती, किसी का मकान गिरा दो, कितनी मेनहत से मकान बनाता है, उसे गिरा दो, लोकतंत्र में ऐसा नहीं होना चाहिए, योगी के चार साल बेमिशाल पर शिवपाल ने कहा, कि चार साल बेमिशाल नही चार साल झूठ बेमिशाल, झूठ में बेमिशाल है ही, पूरा प्रदेश जानता है,

ममता बैनर्जी को लेकर शिवपाल ने कहा, कि ममता बंगाल में सरकार बनाएगी, कितना घेरने का काम हुआ, लेकिन वहां की जनता उन्हें जिताएगी

Related Articles

Back to top button