CM योगी ने गोरखपुर दौरे के दौरान कोविड मामले पर मातहतों के साथ की बैठक

CM ने ने गोरखपुर मण्डल में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के उपायों, उपचार तथा वैक्सीनेशन की प्रगति की समीक्षा की-

मण्डल के सभी जनपदों में एल-2 एवं एल-3 कोविड अस्पतालों में पर्याप्त बेड की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए-CM

अस्पतालों में उपलब्ध ‘108’ एम्बुलेंस की कुल संख्या में से 50 प्रतिशत एम्बुलेन्स कोविड मरीजों हेतु संचालित की जाएं-CM

प्राइवेट अस्पतालों में टेस्टिंग रेट निर्धारित किये जाएं, यदि निर्धारित रेट से अधिक किसी प्राइवेट अस्पताल में धनराशि ली जाती है, तो सम्बंधित अस्पताल के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए-CM

प्रत्येक ग्राम पंचायत, वाॅर्ड में निगरानी समिति को क्रियाशील किया जाए-CM

काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग ज्यादा से ज्यादा की जाए

आर0टी0पी0सी0आर0 टेस्टिंग का प्रतिशत बढ़ाया जाए-CM

कोविड अस्पताल में सी0सी0टी0वी0 कैमरा अवश्य हो, ताकि गतिविधियों एवं व्यवस्थाओं की निगरानी की जा सके-CM

अस्पतालों में आॅक्सीजन की कमी नहीं होनी चाहिए, इसकी पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित हो-CM

कोविड-19 से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने हेतु
पब्लिक एड्रेस सिस्टम को और प्रभावी किया जाए-CM

जिस गांव में एक भी कोविड केस मिले उस पूरे गांव को सैनिटाइज किया जाये, जिस जनपद में कोरोना के 500 से ज्यादा एक्टिव केस हांे, वहां कोरोना कर्फ्यू लगाया जाए-CM

आगामी 11 से 14 अप्रैल तक प्रदेश में आयोजित किये जा रहे
‘विशेष टीका उत्सव’ की सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करें-CM

लक्षित आयु वर्ग के अधिक से अधिक लोंगो का वैक्सिनेशन किया जाए ,सभी सरकारी तथा प्राइवेट कार्यालयों, औद्योगिक संस्थानों आदि मंे कोविड हेल्प डेस्क स्थापित की जाए-CM

कोविड-19 के नियंत्रण हेतु किये जा रहे प्रयासों के साथ ही
जे0ई0/ए0ई0एस0 के नियंत्रण हेतु भी तैयारी सुनिश्चित की जाए-CM

इंसेफेलाइटिस के नियंत्रण हेतु गठित अन्तर्विभागीय समन्वय समिति
के विभागीय अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का समयबद्ध निर्वहन करें-CM

Related Articles

Back to top button