उत्तराखंड: हवाई नेटवर्क से जोड़ने की कोशिशों को लगा झटका, पिथौरागढ़-पंतनगर हेली सेवा हो सकती है बंद
उत्तराखंड को पिथौरागढ़ को फिर से हवाई नेटवर्क से जोड़ने की कोशिशों को झटका लगा है। केंद्र ने पिथौरागढ़ और पंतनगर के बीच हेली सेवा की इजाजत दे दी है, लेकिन टिकट की सब्सिडी खुद उठाने को कहा गया है। राज्य में तीन साल पहले पिथौरागढ़-पंतनगर-देहरादून हवाई सेवा शुरू हुई थी। लेकिन यह सेवा नियमित नहीं रही। अब राज्य सरकार की मांग पर केंद्र सरकार ने इस रूट के लिए चयनित ऑपरेटर का अनुबंध समाप्त कर नए सिरे से टेंडर किया है।
इस रूट के लिए छोटे विमान कंपनियों के पास नहीं मिल रहे हैं। इसलिए राज्य ने केंद्र को हेली सेवा का विकल्प दिया था। इस पर केंद्र सहमत हो गया। लेकिन किराए में दी जाने वाली सब्सिडी खुद उठाने को कहा है। केंद्र के प्रस्ताव के बाद नागरिक उड्डयन विभाग ने हेली सेवा शुरू करने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री कार्यालय को भिजवाया है।