ICC T20 वर्ल्ड कप में केवल सात बल्लेबाजों ने बनाई सेंचुरी, विराट या रोहित नहीं बल्कि इस इंडियन के नाम है दर्ज
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में आजतक महज सात ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने सेंचुरी ठोकी है। इस खास क्लब में भारत की ओर से एकमात्र सेंचुरी ठोकी है सुरेश रैना ने। भारत की ओर से और कोई भी बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में शतक नहीं लगा पाया है। क्रिस गेल दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनके नाम पर दो टी20 वर्ल्ड कप सेंचुरी दर्ज हैं। टी20 वर्ल्ड कप में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया बेस्ट इंडिविजुअल स्कोर 127 रनों का है, जो न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ब्रेंडन मैक्कलम के नाम दर्ज है। मैक्कलम ने 2012 टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ 58 गेंदों पर यह पारी खेली थी। रैना की बात करें, तो उन्होंने 2010 टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 101 रनों की यादगार पारी खेली थी।
क्रिस गेल 2007 और 2016 टी20 वर्ल्ड कप में शतक लगा चुके हैं। टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, पाकिस्तान, भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका की ओर से ही आजतक कोई बल्लेबाज शतक लगा चुका है। टी20 वर्ल्ड कप में बेस्ट इंडिविजुअल स्कोर के मामले में टॉप पर मैक्कलम हैं और उनके बाद क्रिस गेल (117), इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स (नॉटआउट 116), पाकिस्तान के अहमद शहजाद (नॉटआउट 111), बांग्लादेश के तमीम इकबाल (नॉटआउट 103), सुरेश रैना (101), क्रिस गेल (नॉटआउट 100) और महेला जयवर्धने (100) का नाम आता है।
इंग्लैंड के ल्यूक राइट भी इस लिस्ट में शामिल हो सकते थे, लेकिन 2012 टी20 वर्ल्ड कप में वह अफगानिस्तान के खिलाफ 99 रनों पर नॉटआउट लौटे थे। क्रिस गेल ने 2010 टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ 98 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा महेला जयवर्धने ने 2010 टी20 वर्ल्ड कप में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ नॉटआउट 98 रनों की पारी खेली थी। गेल अगर भारत के खिलाफ उस मैच में दो रन और बना लेते तो उनके नाम तीन टी20 वर्ल्ड कप शतक दर्ज हो जाते। विराट कोहली का बेस्ट इंडिविजुअल स्कोर टी20 वर्ल्ड कप में नॉटआउट 89 रनों का है। वहीं रोहित शर्मा नॉटआउट 79 रनों के साथ इस लिस्ट में काफी नीचे हैं। छह टी20 वर्ल्ड कप खेले जा चुके हैं और सातवां टी20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में खेला जाना है।