संकटमोचन फाउंडेशन ने हनुमान सेतु मंदिर पर प्रारंभ किया अखंड मानस पाठ: आर एल पाण्डेय
लखनऊ। संकटमोचन फाउंडेशन लखनऊ एवं इंटरनैशनल सोसायटी फॉर स्प्रिचुअल एडवांसमेंट USA के द्वारा हनुमान सेतु मंदिर लखनऊ पर अखंड मानस पाठ का आयोजन किया जा रहा है।
आज प्रातः 10 बजे मंदिर पर अखंड मानस पाठ का शुभारंभ किया गया जिसका समापन कल 10 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे हवन-पूजन एवं प्रसाद वितरण के साथ किया जाएगा।
संकटमोचन फाउंडेशन ट्रस्ट के सचिव अशोक द्विवेदी एडवोकेट द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ कराया गया । मंदिर के पुजारी श्याम शंकर जी ने विधि विधान से पूजन कराया मानस पाठ का पारायण मंत्रोच्चारण के साथ USA से स्वामी रामानंद जी महाराज द्वारा किया गया । स्वामी रामानंद जी वरिष्ठ वैज्ञानिक है और विश्व के कई देशों में राम चरित मानस की महिमा का गुणगान कर रहे हैं ।
USA से डा साकेत सिन्हा जी के द्वारा धर्म और संस्कृति के महत्व के प्रचार-प्रसार पर अत्यन्त सराहनीय सहयोग किया जा रहा है । डा सिन्हा हिन्दू संस्कृति के विकास के लिए अभूतपूर्व योगदान देते रहते हैं ।
स्वामी रामानंद जी महाराज वरिष्ठ वैज्ञानिक होते हुए हिंदू धर्म और संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिखेर रहे हैं । लखनऊ मेडिकल विश्वविद्यालय के वरिष्ठ सर्जन डॉ विनोद जैन द्वारा संस्था के द्वारा होने वाले आयोजनों में अभूतपूर्व योगदान दिया जाता है । कार्यक्रम प्रसारण में संस्था के धर्मेन्द्र सक्सेना उत्कर्ष जी एस आर मिश्रा अभिनव दि्वेदी अमित जी व अन्य सहयोगी कार्यकर्ताओं का अभूतपूर्व योगदान है ।
संस्थान का मिशन है कि भारत वर्ष के भिन्न-भिन्न धार्मिक स्थलों पर लगातार धार्मिक अनुष्ठान किया जाएगा और इसके माध्यम से युवाओं में संस्कृति की प्रवृत्ति उत्पन्न की जाएगी।