यूपी में चुनावी मंजर बदलने की कोशिश में सपा, बनाई ये योजना
उत्तर प्रदेश में पांच साल पहले बने चुनावी मंजर को समाजवादी पार्टी अब बदलने की कोशिश में हैं। विजय रथयात्रा इसका सबब बनने जा रही है। अब अखिलेश उसकी काट के लिए खुद को नर्म हिन्दुत्व के प्रतिनिधि के तौर पर पेश करने की मुहिम को और धार देनी शुरू कर दी है। अखिलेश यादव एक ओर खुद को असली केशव (श्रीकृष्ण) के वंशज बता रहे हैं, तो वह उन बातों से परहेज भी कर रहे हैं जिससे उन पर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाने का मौका भाजपा को मिले। रामंदिर का दर्शन करने की भी बात कही है।
सपा के प्रचार गीतों में अखिलेश यादव को कृष्ण बता कर विरोधियों का परास्त करने की उपमा दी जा रही है। खुद कई मौकों पर अखिलेश यादव अपने को भगवान विष्णु का भक्त बताते हैं और इटावा के बीहड़ में भगवान विष्णु का मंदिर बनवाने की बात भी कह चुके हैं। अयोध्या व मथुरा के तमाम संत व साधुओं का वह आशीर्वाद ले रहे हैं। इस साल उन्होंने जगदगुरु शंकरचार्य स्वामी स्वरूपानंद से हरिद्वार जाकर आशीर्वाद लिया। पिछले साल अयोध्या में श्रीराम मंदिर की नींव रखीगई थी, उस वक्त सपा प्रमुख ने ट्वीट कर लिखा था, ‘जय महादेव जय सिया-राम जय राधे-कृष्ण जय हनुमान। भगवान शिव के कल्याण, श्रीराम के अभयत्व व श्रीकृष्ण के उन्मुक्त भाव से सब परिपूर्ण रहें!’ हाल में पार्टी के तैयार थीम सांग में अखिलेश आ रहे हैं, मुरलीधर कृष्ण बदलकर भेष आ रहे हैं को भी प्रचारित किया जा रहा है।
यह है वजह
असल में सपा मुस्लिम वोटों की चाहत तो रखती है, साथ में हिन्दु आस्था व विश्वास को भी सर माथे पर रख रही है। एक तरह से यह संतुलन साधने की कोशिश है। पार्टी जानती है कि केवल मुस्लिम यादव व अन्य पिछड़ी जातियों वोट के भरोसे विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत मिलना मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य में दूर की कौड़ी है। सपा अपने इस वोट बैंक के जरिए 2002 व 2007 के विधानसभा चुनाव में 25 प्रतिशत से ज्यादा वोट प्राप्त कर लिए। ध्रुवीकरण की गैरमौजदूगी में सपा अपने मुस्लिम, यादव व अन्य पिछड़ी जातियों के बड़े हिस्से के साथ सवर्ण जातियों को भी लाने में कामयाब रही। खास तौर पर उससे ब्राह्मण भी जुड़े और जाति से अलग युवा भी साथ आ गए तो सपा ने 2012 में सरकार बना ली। लेकिन उसके बाद के तीन चुनावों में सपा का ग्राफ लगातार नीचे जा रहा है। अब कृष्ण के सहारे चुनावी नैया पार कराने की तैयारी है। यानी लोहे का जवाब लोहे से देने की मुहिम अब तेज हो रही है।
समाजवादी पार्टी का विधानसभा चुनावों में प्रदर्शन
चुनाव वर्ष सीट लड़ी प्राप्त सीटें वोट प्रतिशत
2017 311 47 21.82
2012 401 224 29.13
2007 393 97 25.43
2002 390 143 25.37
1996 281 110 21.80
1993 256 109 17.94