iQoo इस दिन अपना नया स्मार्टफोन iQoo Neo 5S करेगा लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली, आईकू (iQoo) 20 दिसंबर को अपना नया स्मार्टफोन आईकू निओ 5एस (iQoo Neo 5S) लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। लॉन्च के कुछ ही दिन बाकी हैं, इससे पहले ही कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अपने अपकमिंग स्मार्टफोन के फर्स्ट लुक को टीज किया है। साथ ही इसके कुछ फीचर्स की जानकारी भी साझा की है। आइए और ब्रांड ने आगामी iQoo Neo 5S की कुछ विशेषताओं की भी पुष्टि की है। आइए अगामी आईकू निओ 5एस के डिजाइन और फीचर्स पर नजर डालते हैं…

माय स्मार्ट प्राइस की रिपोर्ट के अनुसार, आईकू ने वीबो पर आईकू निओ 5एस स्मार्टफोन का टीजर जारी किया है। इस टीजर को देखें तो डिवाइस के बैक पैनल में ब्लैक मैट फिनिश है, जिसपर आईकू का लोगो लगा है। इसमें एलईडी फ्लैश लाइट के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। यह फोन ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आएगा।

iQoo Neo 5S के संभावित फीचर्स

टीजर पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, आईकू निओ 5एस स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ आएगा। यह फोन Origin OS ओशन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इसमें यूजर्स को लाइव वॉलपेपर, नया स्क्रीन लॉक डिजाइन, नैनो नोटिफिकेशन और नैनो म्यूजिक प्लेयर मिलेगा। इसके अलावा स्मार्टफोन में 6.56 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा।

कैमरा सेक्शन और अन्य स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी आईकू निओ 5एस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दे सकती है। इसके अलावा फोन में 66 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4,500 एमएएच की बैटरी मिल सकती है। साथ ही इसमें वाई-फाई, जीपीएस, डुअल स्पीकर, ब्लूटूथ, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

आईकू निओ 5एस की संभावित कीमत

अब तक सामने आई लीक्स की मानें तो आईकू निओ 5एस स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन 8 जीबी रैम + 128 जीबी और 12 जीबी रैम + 256 जीबी में उपलब्ध होगा। इनकी कीमतें क्रमर्श: 2999 चीनी युआन (करीब 35000 रुपये) और 3,499 चीनी युआन (करीब 40900 रुपये) रखी जा सकती है।

Related Articles

Back to top button