आखिरी लीग मैच में युगांडा के खिलाफ 326 रन की बड़ी जीत के साथ फाइनल में पहुंचा भारत, 6 बल्लेबाजों को शून्य पर भेजा वापस

भारतीय अंडर 19 टीम ने कैरेबियन धरती पर खेले जा रहे अंडर 19 विश्व कप में लगातार तीसरी जीत दर्ज की है। आखिरी लीग मैच में युगांडा के खिलाफ 326 रन की बड़ी जीत के साथ भारत क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने राज के 162 रन की नाबाद पारी के दम पर 5 विकेट पर 405 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में युगांडा की टीम महज 19.4 ओवर में 79 रन पर सिमट गई। राज को प्लेयर आफ द मैच चुना गया।

टास हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। 85 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद अंग क्रिश रधुवंशी और राज बावा ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए टीम के बड़े स्कोर की नींव तैयार की। अंग क्रिश 120 गेंद पर 22 चौके और 4 छक्के की मदद से 144 रन बनाकर आउट हुए। राज ने पारी को जारी रखते हुए 108 गेंद पर 14 चौके और 8 छक्के लगाते हुए नाबाद 162 रन की पारी खेल टीम को 405 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया।

भारत से मिले विशाल स्कोर का पीछा करते हुए युगांडा की टीम पूरी तरह से अनुभवहीन नजर आई। कप्तान निशांत सिंधु ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए और विरोधी टीम पर दबाब बढाया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और महज 5 रन पर पहला फिर 12 रन के स्कोर पर टीम को दूसरा झटका लगा। 55 रन तक युगांडा की आधी टीम वापस लौट चुकी थी। टीम के 6 बल्लेबाज अपना खाता नहीं खोल पाए। पूरी टीम 19.4 ओवर में 79 रन पर सिमट गई।

भारत ग्रुप में टाप पर

ग्रुप बी में भारत ने अपने तीनों मैच जीतकर टाप स्थान हासिल की। पहला मैच टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 45 रन से जीता था। दूसरे मुकाबले में आयरलैंड को 174 रन से पीटा और आखिरी लीग मुकाबल में युगांडा पर 326 रन की बड़ी जीत हासिल की।

Related Articles

Back to top button