SWOTT ने हजार रुपये से कम कीमत वाले Waterproof Earbuds किए लॉन्च, जाने कीमत और फीचर्स…

SWOTT ने इंडियन मार्केट में धमाकेदार एंट्री की है. कंपनी ने बेहद आकर्षक मेड इन इंडिया TWS ईयरबड्स – AirLIT005 (SWOTT AirLIT005 TWS) के लॉन्च की घोषणा की है. नए लॉन्च किए गए यह ईयरबड्स बेहद आरामदायक और स्टाइलिश हैं. ये कुल 12 घंटे से भी ज्यादा बैटरी लाईफ ऑफर करते हैं. SWOTT AirLIT005 TWS ईयरबड्स को प्रीमियम मटीरियल के साथ तैयार किया गया है. आइए जानते हैं SWOTT AirLIT005 TWS Earbuds की कीमत और फीचर्स…

SWOTT AirLIT005 TWS Earbuds

SWOTT AirLIT005 TWS Earbuds Price

SWOTT AirLIT005 TWS Earbuds एक्सक्लुज़िव रूप से सिल्वर एवं ब्लैक कलर में 899 रुपये की इंटरोडक्टरी कीमत पर 6 महीने की वारंटी के साथ कंपनी की ऑफिशियल वेबसाईट swottlifestyle.com, Amazon.in एवं अन्य ऑफलाईन स्टोर्स से खरीदा जा सकते है.

SWOTT AirLIT005 TWS Earbuds Specifications

SWOTT AirLIT005 ईयरबड्स लम्बी रेंज में भी बेहतरीन कनेक्टिविटी के साथ शानदार कवरेज देते हैं. हर ईयरबड पावरफुल 100mm के डायनेमिक ड्राइवर्स के साथ आता है, जो हर तरह के म्युजिक में ऑडियो का बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है. ड्राइवर्स जबरदस्त डीप Bass के साथ क्रिस्प और क्लीयर ऑडियो प्रदान करते हैं. इस तरह आप एंटरटेनमेन्ट और वॉइस कॉल्स का बेजोड़ अनुभव पा सकते हैं.

SWOTT AirLIT005 TWS Earbuds Features

SWOTT AirLIT005 TWS Earbuds IPX4 सर्टिफाईड स्वेट और स्प्लैश रेजिस्टेन्ट हैं, तो आप किसी भी मौसम में इनका इस्तेमाल कर सकते हैं. आप चाहे वर्कआउट कर रहे हों, हल्की बारिश में रनिंग करना चाहते हों या रोजमर्रा में ट्रैवल कर रहे हों, निश्चिंत होकर इनका इस्तेमाल कीजिए. AirLIT005 ईयरबड्स टच कंट्रोल के साथ आते हैं, जिससे आप सिर्फ एक टच के द्वारा ट्रैक चेंज कर सकते हैं, वॉल्यूम एडजस्ट कर सकते हैं, कॉल्स सुन सकते हैं या अपने स्मार्ट के वॉइस असिस्टेन्ट से बात कर सकते हैं.

SWOTT AirLIT005 TWS Earbuds Battery

SWOTT AirLIT005 TWS Earbuds एक बार चार्ज होने पर 5.5 घंटे तक की बैटरी लाईफ देते हैं. चार्जिंग/ कैरी केस 4 गुना अधिक रीचार्ज के साथ कुल 12 घंटे तक का प्लेबैक टाईम देता है. USB Type-C के साथ AirLIT005 बड्स तेज़ी से चार्ज हो जाते है. 

क्या कहा SWOTT के फाउंडर ने?

SWOTT के फाउंडर रोहित जैन ने कहा, ‘अपने कंज्यूमर को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए हमने स्मार्ट टेक्नोलॉजी गैजेट्स की व्यापक रेंज के साथ इंडियन मार्केट में एंट्री की है. हमें विश्वास है कि सभी इंडसट्री स्टैंडर्ड को पार कर भारत में निर्मित हमारे प्रोडक्ट्स कॉस्ट, क्वालिटी और डिजाइन पर खरे उतरेंगे.’

Related Articles

Back to top button