आखिर कौन से बोनस शेयर ने अपने निवेशकों को करोड़पति बनाया, जानिए यहाँ
बता दें कि टोरेंट फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री की एक लार्ज कैप कंपनी है। इसका मार्केट कैप 51,456.63 करोड़ रुपये है।
आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं जिसमें बोनस शेयर ने अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया। इस शेयर का नाम है- टोरेंट फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड । बता दें कि टोरेंट फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री की एक लार्ज कैप कंपनी है। इसका मार्केट कैप 51,456.63 करोड़ रुपये है। आइए जानते हैं कैसे निवेशक बोनस शेयर से करोड़पति बन गए?..
शेयर प्राइस और बोनस हिस्ट्री
टोरेंट फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के शेयर शुक्रवार 9 सितंबर को 1,516.05 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। यह पिछले बंद से 0.44% ऊपर रहा। 6 जुलाई, 2001 को कंपनी के शेयर ₹7.04 पर थे जो कि अब 1,516.05 रुपये पर पहुंच गए। इस दौरान इस शेयर ने अपने निवेशकों को 21,434.80% का अब तक का हाई रिटर्न दिया है। शुरुआती दौर में कंपनी के शेयर की कीमत 7.04 रुपये थी। अगर किसी निवेशक ने उस समय स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो उसके पास कंपनी के 14,204 शेयरों की हिस्सेदारी होती। कंपनी ने 3 बार बोनस इश्यू घोषित किए हैं। पहली बार साल 2006 में 1:1 के रेशियो में, दूसरी बार साल 2013 में 1:1 के रेशियो में और हाल ही में साल 2022 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर का ऐलान किया है।
कंपनी का पहला बोनस इश्यू 20 फरवरी 2006 को 1:1 के अनुपात में था। यानी अगर किसी निवेशक के पास शुरुआत से कंपनी के 14,204 शेयर होते तो बोनस घोषणा के बाद यह 28,408 शेयरों में बदल जाएगी, जिससे निवेशक का मूल्य और शेयरधारिता प्रतिशत दोनों बदल जाता। साल 2013 में और साल 2022 में कंपनी ने 1:1 के अनुपात में एक बोनस जारी किया, जिसने 3 बोनस शेयरों के बाद एक निवेशक की शेयर संख्या को 1,13,632 में बदल दिया। इससे शेयर प्राइस हजार गुना ज्यादा बढ़ गया। लेटेस्ट शेयर प्राइस के हिसाब से निवेशकों को 17.22 करोड़ रुपये से अधिक का मुनाफा होता।
कंपनी के बारे में
टोरेंट ग्रुप की प्रमुख इकाई टोरेंट फार्मा देश की टाॅप फार्मास्युटिकल फर्मों में से एक है। टोरेंट फार्मा को ब्राजील और जर्मनी में सबसे बड़ी बाजार हिस्सेदारी रखने के लिए भारतीय कंपनियों में नंबर 1 के रूप में क्लासिफाई किया गया है।