अलास्का में भकूंप के कई झटकों से भारी नुकसान, तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी

 अलास्का के एंकरेज और आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को भूकंप के कई झटके महसूस किए गए. भूकंप से सड़कों और इमारतों को नुकसान पहुंचा है.  यहां 7.0 और 5.7 तीव्रता वाले भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत भर गई वे अपने घरों से निकल कर भागने लगे. 

दक्षिण में स्थित द्वीपों में सुनामी की चेतावनी
भूकंप की तीव्रता को देखते हुए शहर के दक्षिण में स्थित द्वीपों और तटीय क्षेत्रों के लिए संक्षिप्त समय के लिए सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई. हालांकि सुनामी नहीं आई और तत्काल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. 

एंकरेज से 12 किलोमीटर पर महसूस हुआ पहला झटका
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने बताया कि भूंकप का पहला तगड़ा झटका एंकरेज से 12 किलोमीटर उत्तर में महसूस किया गया. एंकरेज अलास्का का सबसे बड़ा शहर है और यहां की कुल आबादी तीन लाख है. वहीं भूकंप के पहले झटके के कुछ मिनट बाद ही 5.7 तीव्रता के अन्य तेज झटके महसूस किए गए. 

कई उड़ानों को किया गया रद्द
एहतियात के तौर पर प्रशानिक अधिकारियों ने भूकंप के बाद कई घंटों के लिए उड़ान सेवा रद्द कर दी गईं. अधिकारियों की ओर से कहा गया है कि जब तक पूरी तरह से भूकंप का झटका और सुनामी का खतरा टल नहीं जाता है, तब तक उड़ान सेवा को रद्द ही रखा जाएगा.

Related Articles

Back to top button