प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (30 दिसंबर) अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिये देशवासियों को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (30 दिसंबर) अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिये देशवासियों को संबोधित करेंगे. यह उनके इस रेडियो कार्यक्रम का 51वां संस्‍करण होगा. इसका प्रसारण सुबह 11 बजे किया जाएगा. बता दें कि इस कार्यक्रम का यह साल का अंतिम संस्‍करण होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले 25 नवंबर को अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 50वें संस्‍करण के जरिये देशवासियों को संबोधित किया था. इसमें पीएम मोदी ने कहा था कि मन की बात 130 करोड़ भारतीयों के मन की आवाज है. भारत का मूल-प्राण राजनीति अथवा राजशक्ति नहीं है बल्कि भारत का मूल-प्राण समाजनीति और समाज-शक्ति है.

उन्होंने मन की बात कार्यक्रम में संविधान निर्माताओं को याद किया था. साथ ही मन की बात कार्यक्रम की सफलता के लिए देशवासियों का शुक्रिया अदा किया था. 2014 में प्रसारित इस कार्यक्रम के पहले अंक में प्रधानमंत्री मोदी ने नागरिकों से कहा था कि वे कम से कम खादी के एक उत्पाद का प्रयोग करें ताकि गरीब बुनकरों की सहायता हो सके.

Related Articles

Back to top button