एडिलेड में 10 साल से नहीं हारा है भारत, इस दौरान ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान-श्रीलंका को हराया

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से दूसरे वनडे मैच में दो-दो हाथ करने को तैयार है. विराट कोहली की टीम पहला वनडे हार चुकी है. उस पर तीन मैचों की वनडे सीरीज (India vs Australia) में वापसी करने का दबाव है. अगर वह एडिलेड (Adelaide ODI) में मंगलवार को दूसरा वनडे हारती है, तो सीरीज भी गंवा देगी. जाहिर है, टीम इंडिया दबाव में उतरेगी. इस दबाव में उसके लिए अच्छी बात यह है कि एडिलेड के मैदान पर भारत का रिकॉर्ड शानदार है.  

ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख मैदानों में एडिलेड ओवल अकेला ऐसा है, जहां जीत-हार का आंकड़ा भारत के पक्ष (60.71% जीत) में है. भारत ने यहां कुल 14 वनडे मैच खेले हैं. इनमें से आठ में उसे जीत मिली है. भारतीय टीम यहां खेले गए 14 मैचों में से पांच में हारी है, जबकि एक मैच टाई रहा है.

भारत एडिलेड ओवल के मैदान पर आखिरी बार 17 फरवरी को 2008 में हारा था. इसके बाद उसने यहां चार मैच खेले. इनमें से तीन में उसे जीत मिली और एक मैच टाई रहा. भारत ने यहां 19 फरवरी 2008 को श्रीलंका को हराया. फिर 2012 में ऑस्ट्रेलिया और 2015 में पाकिस्तान को मात दी. साल 2012 में भारत और श्रीलंका का मैच टाई रहा था.

 

एडिलेड में भारत के 14 वनडे मैच
विरुद्ध विजेता अंतर वर्ष
न्यूजीलैंड भारत 6 रन 1980
न्यूजीलैंड भारत 5 विकेट 1986
ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया 36 रन 1986
वेस्टइंडीज भारत 10 रन 1991
ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट 1991
द. अफ्रीका द. अफ्रीका 6 विकेट 1992
पाकिस्तान भारत 48 रन 2000
ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया 152 रन 2000
जिम्बाब्वे भारत  3 रन 2004
ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया 50 रन 2008
श्रीलंका भारत 2 विकेट 2008
ऑस्ट्रेलिया भारत 4 विकेट 2012
श्रीलंका टाई ——- 2012
पाकिस्तान भारत 76 रन 2015

 

विराट समेत 3 भारतीय लगा चुके हैं शतक 
इस मैदान पर विराट कोहली समेत तीन भारतीय शतक लगा चुके हैं. इनमें सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण शामिल हैं. विराट ने यहां 2015 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 107 रन बनाए थे. भारत ने यह मैच 76 रन से जीता था. सौरव गांगुली ने यहां साल 2000 में ही 141 रन बनाए थे. वीवीएस लक्ष्मण ने 2004 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 131 रन बनाए थे.

ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं 36 वनडे मैच
ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो उसने इस मैदान पर कुल 51 वनडे मैच खेले हैं. इनमें से 36 में उसे जीत मिली है. यानी उसकी जीत का प्रतिशत 70.58 है. ऑस्ट्रेलिया यहां 15 मैच हारा है. वेस्टइंडीज ने यहां 20 में से 11 मैच और न्यूजीलैंड ने 17 में से नौ मैच जीते हैं. पाकिस्तान की टीम यहां 19 मैच खेल चुकी है, लेकिन  उसे चार में ही जीत मिली है.

MS Dhoni IA

9 बार बन चुका है 300+ स्कोर 
एडिलेड ओवल के मैदान पर नौ बार 300 या इससे बड़ा स्कोर बन चुका है. भारत ने एक बार ऐसा किया है. उसने पाकिस्तान के खिलाफ 2015 में 7 विकेट पर 300 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया ने यहां तीन बार 300 का आंकड़ा पार किया है. इस मैदान का सर्वोच्च स्कोर ऑस्ट्रेलिया (369/7) के ही नाम है.

Related Articles

Back to top button