Syed Mushtaq Ali Trophy 2019 में दिल्ली ने मणिपुर को 10 विकेट से हरा दिया
उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) के नाबाद 53 और हितेन दलाल के नाबाद 56 की बेहतरीन पारियों के दम पर दिल्ली ने शुक्रवार को देवीनेनी वेंकट रमन प्रानीथ मैदान पर खेले गए सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट (Syed Mushtaq Ali Trophy 2019) में ग्रुप-ए के मैच में मणिपुर को 10 विकेट से हरा दिया। मणिपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट पर 113 रन बनाए।
दिल्ली ने बिना कोई विकेट खोए 11.4 ओवरों में 114 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। हितेन ने अपनी पारी में 38 गेंदें खेलीं और 10 चौकों के अलावा एक छक्का मारा। वहीं उन्मुक्त ने 32 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके और एक छक्का मारा। मणिपुर के लिए यशपाल सिंह ने 44 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए। उनके अलावा प्रफुल्लोमानी सिंह (25) और अहमद शाह (13) ही दहाई के आंकड़े को छू सके।
झारखंड से हारा जम्मू-कश्मीर
ग्रुप-ए के अन्य मैच में झारखंड ने जम्मू एवं कश्मीर को नौ विकेट से मात देकर अपनी दूसरी जीत हासिल की। झारखंड की जीत के हीरो युवा बल्लेबाज ईशान किशन रहे जिन्होंने 55 गेंदों पर 100 रनों की पारी खेली। किशन की इस पारी में आठ चौके और सात छक्के शामिल रहे। जम्मू एवं कश्मीर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए थे। उसके लिए जतिन वाधवान ने 47, मंजूर दार ने 39, शुभम खाजुरिया ने 31 रन बनाए। झारखंड ने 16.4 ओवरों में एक विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। किशन के अलावा आनंद सिंह ने 48 रनों की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 104 रन जोड़े थे। किशन के साथ विराट सिंह 15 रन बनाकर नाबाद रहे।
मुंबई ने पंजाब को 35 रन से हराया
ग्रुप-सी के मैच में मुंबई ने पंजाब को 35 रन से शिकस्त दी। मुंबई की यह लगातार दूसरी जीत और पंजाब की यह दूसरी हार है। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 155 रन का स्कोर बनाया और फिर पंजाब को 120 रन पर रोक दिया। पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह ने सबसे ज्यादा 54 और गुरकीरत सिंह मान ने 24 रन बनाए। युवराज सिंह (07) समेत बाकी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए। मुंबई के लिए धवल कुलकर्णी ने चार, शुभम रंजाने ने दो और शम्स मुलानी, शार्दुल ठाकुर तथा तुषार देशपांडे ने एक-एक विकेट लिए।
इससे पहले, मुंबई ने सूर्यकुमार यादव के 80 और श्रेयस अय्यर के 46 रनों की मदद से 155 रन का स्कोर खड़ा किया। यादव ने 49 गेंदों पर नौ चौके और चार छक्के जबकि अय्यर ने 40 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के लगाए। पंजाब की ओर से बरिंदर सरां और बलतेज सिंह ने तीन-तीन जबकि संदीप शर्मा ने दो और मनप्रीत गोनी ने एक विकेट लिया।
सात विकेट से हारा बिहार
ग्रुप-बी के मैच में विदर्भ ने बिहार को सात विकेट से हरा दिया। बिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाए। विदर्भ ने 14.2 ओवरों में तीन विकेट पर 104 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। विदर्भ के लिए शलभ श्रीवास्तव ने नाबाद 49 रन बनाए। रवि जांगिड़ ने 27 रनों की पारी खेली।
हिमाचल ने मेघालय को हराया
बी के तीसरे मैच में हिमाचल प्रदेश ने अपने सुयंक्त प्रदर्शन के दम पर मेघालय को 65 रनों से शिकस्त दी। हिमाचल प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अंकुश बैंस (68), प्रशांत चोपड़ा (53), एकांत सेन (44) की बेहतरीन पारियों के दम पर चार विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए थे। मेघालय 20 ओवर खेलने के बाद सिर्फ 142 रन ही बना सकी। उसके लिए गुरिंदर सिंह ने सबसे ज्यादा नाबाद 49 रन बनाए। योगेश नागर ने 44 रनों का योगदान दिया। राज बिस्वा ने 26 रनों की पारी खेली।