सुस्त मांग और कमजोर विदेशी रुझान पर सोने का भाव गिरा
स्थानीय ज्वेलरों के बीच सुस्त मांग और विदेशी बाजारों के कमजोर रुझान पर राष्ट्रीय राजधानी के सराफा बाजार में मंगलवार को सोना 50 रुपये गिरकर 33,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से लिवाली घटने से चांदी भी 100 रुपये गिरकर 39,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
सराफा कारोबारियों के मुताबिक सोने में गिरावट का मुख्य कारण विदेश का कमजोर रुझान है। शेयर बाजार और अमेरिकी बांड की यील्ड में सुधार होने से वैश्विक बाजार में निवेश विकल्प के रूप में सोने का आकर्षण घट गया और घरेलू बाजार में भी ज्वेलरों और रिटेलरों की ओर से लिवाली में कमी दर्ज की गई। न्यूयॉर्क में सोना 0.24 फीसद गिरकर 1,319.20 डॉलर प्रति औंस (28.35 ग्राम) पर आ गया और चांदी 0.35 फीसद गिरकर 15.56 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।