आपकी आँखों को गर्मियों में धूप से बचाएंगे ये स्टाइलिश सनग्लासेस
हमारी आँखें शरीर की नाजुक अंग है इनके बिना दुनिया वीरान हो जाती है। इसलिए गर्मी में सनग्लासेस की डिमांड काफी बढ़ जाती है। ये न सिर्फ आंखों को सूरज की खतरनाक यूवी रेज़ से बचाते हैं बल्कि गंदगी व धूल-मिट्टी से भी बचाते हैं। गर्मी में कई बार आपको परेशानी होती रहती है इसलिए अक्सर लोग सनग्लासेस का इस्तेमाल करते हैं।
ट्राई करें ये स्टाइलिश सनग्लासेस:
# शील्ड सनग्लासेस: ये सनग्लासेस आंखों को पूरी सुरक्षा देते हैं क्योंकि ये आंखों को पूरी तरह से कवर कर लेते हैं बल्कि चेहरे का काफी हिस्सा भी इन सनग्लासेस से कवर हो जाता है।
# रेड फ्रेम: 50 और 60 के दशक में रेड फ्रेम वाले सनग्लासेस काफी चलन में थे। अगर आप भी अपने लुक को कुछ ‘हटके और अट्रैक्टिव’ बनाना चाहते हैं तो इस बार रेड फ्रेम वाले सनग्लासेस ट्राई करिए।
# स्पॉर्टी सनग्लासेस: सपॉर्टी सनग्लासेस भी इस साल काफी ट्रेंड में रहने वाले हैं। हाइकिंग से लेकर साइकलिंग और दौड़ने के दौरान आंखों की सुरक्षा भी काफी अहम हो जाती है।