Xiaomi ने भारत में Redmi 7A लॉन्च किया
इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 5,999 रुपये रखी गई है. लेकिन कंपनी ने कहा है कि जो कस्टमर इसे जुलाई महीने में ही खीरदेंगे उन्हें 200 रुपये की छूट मिलेगी. ये ऑफर सिर्फ बेस वेरिएंट के लिए नहीं है, बल्कि दूसरे वेरिएंट में भी आपको 200 रुपये का ऑफ मिलेगा. Xiaomi Redmi 7A का दूसरा वेरिएंट 6,199 रुपये का है. इस वेरिएंट में 2GB रैम के साथ 32GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. जबकि बेसिक वेरिएंट में 2GB रैम के साथ 16GB की इंटर्नल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए आप मेमोरी बढ़ा सकते हैं.