मशरफे मुर्तजा ने शाकिब अल हसन से माफी मांगी: वर्ल्ड कप
आईसीसी विश्व कप-2019 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बाद टूर्नामेंट में बांग्लादेश का सफर खत्म हो गया. टीम को इस मैच में 94 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले के बाद टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने सीनियर खिलाड़ी शाकिब अल हसन से माफी मांगी. मुर्तजा ने माना की इस टूर्नामेंट में शाकिब का प्रदर्शन शानदार रहा और पूरी टीम उनके प्रर्दशन के आस-पास भी नहीं है. शाकिब अकेले टीम को जीत पर जीत दिलाते रहे, लेकिन दुर्भाग्यवश उन्हें बाकी साथियों से उतना समर्थन नहीं मिला जिसकी टीम को जरूरत थी.