हथियारों के लाइसेंस रद्द चैम्पियन: प्रशासन की कड़ी कार्रवाई
हथियार लहराने का वीडियो वायरल होने के बाद से मुश्किल में फंसे उत्तराखंड के हरिद्वार के खानपुर से विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन के खिलाफ प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है. भारतीय जनता पार्टी से निलंबित चैम्पियन के तीन हथियारों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं. इसके साथ ही मामले को लेकर हरिद्वार के जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी ने कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन को नोटिस जारी किया है और 15 दिन में जवाब मांगा गया है.