मॉनसून की भारी बारिश आफत बनकर आई: उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मॉनसून की भारी बारिश आफत बनकर आई है. इससे कई हिस्से इस वक्त बाढ़ की चपेट में हैं. नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण पूर्वी उत्तर प्रदेश और तराई के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. असम, बिहार के साथ उत्तर प्रदेश में भी बाढ़-बारिश का तांडव जारी है. बरसाती नाले में उफान से देवरिया में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. राहत और बचाव के लिए एनडीआरएफ की टीम तक बुलानी पड़ी, तो काशी में मणिकर्णिका घाट की सीढ़ियां भी गंगा की लहरों में डूब गईं.