ऋषभ पंत जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका मिले: चयनकर्ता एम.एस.के प्रसाद
अखिल भारतीय राष्ट्रीय चयन समिति ने वेस्टइंडीज दौर के लिए रविवार को मुंबई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. विराट कोहली तीनों प्रारूपों में भारत के कप्तान होंगे. वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चयनकर्ता एम.एस.के प्रसाद से महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास की अटकलों और भविष्य में उनके प्लान को लेकर सवाल जवाब किए गए. मुख्य चयनकर्ता ने बताया कि महेंद्र सिंह धोनी फिलहाल सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं हैं. उन्होंने बताया कि वर्ल्ड कप 2019 तक महेंद्र सिंह धोनी को लेकर हमारे अलग प्लान थे और अब वर्ल्ड कप के बाद हम चाहते हैं कि ऋषभ पंत जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका मिले.