कश्मीर को लेकर गैर-ज़िम्मेदाराना बयान देने से बचें: हुमा कुरैशी

अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने लोगों से अपील की है कि वो कश्मीर को लेकर गैर-ज़िम्मेदाराना बयान देने से बचें. सोमवार को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर पर बड़ा फैसला लेते हुए वहां कई दशकों से लागू अनुच्छेद 370 के एक खंड को छोड़ बाकी सभी को खत्म कर दिया. सरकार के इस फैसले के बाद से सोशल मीडिया पर की तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.

 

हुमा कुरैशी के रिश्तेदार घाटी में ही रहते हैं, ऐसे में अभिनेत्री ने ट्वीट किया, “वे सभी जो कश्मीर पर अपनी राय रख रहे हैं, उन्हें वहां के जीवन, खून के धब्बों और कश्मीरियों (पंडित और मुसलमान) के खोने का जरा भी अंदाजा नहीं है. कृप्या गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणियां करने से बचें. वहां भी लोग हैं, जिनमें महिलाएं, बच्चे, बूढ़े, बीमार शामिल हैं. आप खुद को उनकी जगह रख कर देखें और संवेदनशील बनें.”

Related Articles

Back to top button