भाजपा के नेता और पूर्व सांसद बैकुंठ लाल का निधन, राम मंदिर आंदोलन में थी अहम भूमिका

भाजपा के दिग्‍गज नेता और पूर्वी दिल्‍ली से सांसद रहे बैंकुठ लाल शर्मा का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। बैकुंठ लाल शर्मा हिंदुत्‍व और राम मंदिर के लिए काम करने दूसरी बार सांसद बनने के एक वर्ष बाद ही इस्‍तीफा दे दिया था। हालांकि इसके बाद उन्‍होंने उत्‍तर पूर्वी दिल्‍ली से चुनाव लड़ा लेकिन हार गए थे। वह सफदरगंज के पास बीके दत्‍त कॉलोनी में रहते थे।

बैकुंठ लाल शर्मा का लोग प्रेम सिंह शेर के नाम से भी जानते थे। शर्मा दो बार सांसद रह चुके थे। बता दें कि पूर्वी दिल्‍ली की सीट से दो बार जीत दर्ज करने वाले शर्मा राम मंदिर आंदोलन में काफी अहम भूमिका निभाई थी।

पूर्वी दिल्‍ली से अभी स्‍टार क्रिकेटर रहे गौतम गंभीर पर दांव लगाया था जिन्‍हें मोदी लहर में जीत मिली है। वहीं दिल्‍ली की पूर्व मुख्‍यमंत्री स्‍वर्गीय शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित जो कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता भी है वह भी यहां से 2004 और 2009 में इस सीट से जीत का स्‍वाद चख चुके हैं।

Related Articles

Back to top button