फिल्म “छपाक” बनी चर्चा का विषय, जिसमें एसिड अटैक सर्वाइवर्स के संघर्ष को किया हाईलाइट…
फिल्म “छपाक” चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसमें एसिड अटैक सर्वाइवर्स के संघर्ष को हाईलाइट किया गया है. इससे पहले निर्माताओं ने एक वीडियो शेयर किया था. जहां उन्होंने एक सोशल एक्सपेरिमेंट के तौर पर एसिड अटैक सर्वाइवर्स पर आम जनता की प्रतिक्रिया शेयर की थी. अब, उन्होंने एक नया वीडियो रिलीज करते हुए बताया है कि भारत में एसिड खरीदना कितना आसान है और इसे क्यों प्रतिबंधित किया जाना चाहिए.
कब रिलीज हुई फिल्म?
मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित और केए प्रोडक्शंस और फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा निर्मित फिल्म छपाक 10 जनवरी 2020 में रिलीज हो चुकी है. फिल्म फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत की गई है.
दीपिका के किरदार मालती को फैंस और क्रिटिक्स दोनों ने खूब सराहा. हालांकि, अच्छे रिस्पॉन्स के बाद भी फिल्म कमाई के मामले में तानाजी: द अनसंग वॉरियर से पिछड़ गई है. मूवी को तीन राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है. साथ ही छपाक की रिलीज के बाद उत्तराखंड राज्य ने एसिड अटैक सर्वाइवर्स के लिए एक पेंशन योजना प्रस्तावित की है.
बता दें कि फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है. फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी के जीवन से प्रेरित है. मूवी में विक्रांत मैसी भी अहम किरदार में हैं. फिल्म में वो दीपिका के पार्टनर के रोल में हैं.
https://twitter.com/deepikapadukone/status/1217331693842911233?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1217331693842911233&ref_url=https%3A%2F%2Faajtak.intoday.in%2Fstory%2Fwontbuywontsell-deepika-padukone-conducts-chhapaak-social-experiment-video-tmov-1-1154987.html