पाकिस्तान में धर्म परिवर्तन के खिलाफ लंदन में पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर दर्ज कराया विरोध प्रदर्शन
पाकिस्तानी मानवाधिकार कार्यकर्ताओं समेत ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों ने लंदन में पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया है। उनका यह विरोध प्रदर्शन पाकिस्तान में हो रहे धर्म परिवर्तन को लेकर था। हाल ही में एक नाबालिग हिंदू लड़की का जबरन धर्म परिवर्तन करवाया गया था और फिर सिंध में एक मुस्लिम व्यक्ति से उसकी शादी भी करा दी। इस मामले को लेकर पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर लोगों ने गुस्सा जाहिर किया और लड़की के न्याय की मांग की।