सुशांत सिंह राजपूत की अस्थियों को आज पटना में गंगा नदी में किया गया प्रवाहित
फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की अस्थियों को आज पटना में गंगा नदी में प्रवाहित कर दिया गया। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता, बहन और परिवार के अन्य सदस्यों की मौजूदगी में आज उनके अस्थियों को गंगा में प्रवाहित कर दिया गया। यह जानकारी समाचार एजेंसी ने दी है। बता दें कि 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में खुदकुशी कर ली थी।
Bihar: Family of actor #SushantSinghRajput immersed his ashes in river Ganga in Patna today. He died by suicide at his residence in Mumbai's Bandra on June 14. pic.twitter.com/Heo6wrrJIQ
— ANI (@ANI) June 18, 2020
सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई नीरज कुमार बबलू ने मुंबई में अभिनेता के अंतिम संस्कार से लौटने के बाद पटना में कहा था कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का श्राद्धकर्म पटना में ही होगा। इससे पहले बुधवार को सुशांत के पिता अपने बेटे को अंतिम विदाई देने के बाद पटना पहुंचे। उनके साथ सुशांत के चचेरे भाई और उनका परिवार, सुशांत की दो बहनें और दामाद आईपीएस ओपी सिंह भी पटना पहुंचे हैं। दो बहनें अब भी नहीं पहुंच पाई हैं। वह दोपहर 11:30 में जब अपने राजीव नगर रोड नंबर 6 स्थित निवास पर पहुंचे तो कई परिजन भी वहां उनसे मिलने आये।
सुशांत के चचेरे भाई व विधायक नीरज बबलू ने इस मामले में जांच की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि अभी हम लोग पूरी तरह से मर्माहत हैं। सुशांत के चले जाने के बाद परिवार पर दुख का बोझ पड़ गया है। मगर जिस तरह से देशभर में आंदोलन हो रहे हैं, उससे शक हो ही रहा है। बगैर आग का धुआं नहीं उठता। अभी परिवार की ओर से जांच को लेकर कोई मांग नहीं की गई है मगर जरूरत पड़ी तो हम जरूर जांच की मांग करेंगे।