अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ अमिताभ की तस्वीर हुई वायरल, भड़के बेटे अभिषेक ने कही ये बात
September 19, 2020
37 2 minutes read
बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन आज के समय में काफी मशहूर हैं और लोग उन्हें जमकर प्यार देते हैं। आप जानते ही होंगे वह आजकल सोशल मीडिया पर भी बहुत अधिक एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस को अपने आपसे जुडी हर एक अपडेट देते हैं। अब इस समय अमिताभ बच्चन की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है। आप देख सकते हैं इस तस्वीर में अमिताभ अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ हाथ मिला रहे हैं। वैसे ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि लोग कह रहे हैं। तस्वीर को देखकर यह दावा किया जा रहा है कि इसमें जो शख्स बिग बी के साथ है, वो अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम है।
ऐसे में अब अभिषेक बच्चन ने वायरल तसवीर की सच्चाई बताई है। सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है, “रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप होते हैं, पर मैं आपका गुलाम हूं। दाऊद इब्राहिम और अमिताभ बच्चन की पुरानी तस्वीर अब रिलीज हो गई है, तभी तो जया बच्चन बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन पर तिलमिला गई है! Shame on Amitabh Bachhan!”। अब इसी तस्वीर को देखकर अभिषेक ने यूजर को जवाब दिया है। उन्होंने लिखा, “भाईसाहब, यह फोटो मेरे पिताजी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक शंकरराव चव्हाण की है।” वहीं जैसे ही अभिषेक ने जवाब दिया वैसे ही यूजर ने फोटो को डिलीट कर दिया। अब बात करें काम के बारे में तो अमिताभ बच्चन जल्द ही गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 12 में नजर आने वाले हैं।
भईसाहब, यह फ़ोटो मेरे पिताजी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्य मंत्री श्री अशोक शंकरराव चव्हाण की हैं। 🙏🏽
इन दिनों वह इसी शो के शूट में व्यस्त हैं। आपको बता दें कि इस शो के नये सीज़न का प्रीमियर 28 सितंबर को होने वाला है। जी दरअसल यह शो सोनी टीवी पर सप्ताह के दिनों में 9 बजे प्रसारित होने वाला है और इस बार शो में कोई लाइव ऑडियंस नहीं होने वाली है। आए दिन अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति 12′ के सेट से कई फोटोज को शेयर करते रहते हैं जो बेहतरीन होते हैं। बीते दिनों ही एक तस्वीर शेयर कर उन्होंने लिखा था,’ जी हाँ हुज़ूर मैं काम करता हूं, मैं तरह तरह के काम करता हूं, ये kbc की लत लगी है, लोगों को संतुष्ट करूं बस यही अपेक्षा Sony को शुरुआत हुई है, अभी तो दिन कुछ बाक़ी हैं , स्नेह आदर प्यार मिले, तो हम आभारी हैं।’ वैसे जल्द ही वह फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी दिखाई देने वाले हैं।