जायडस कैडिला के चेयरमैन का कहना है कोरोना वैक्सीन, अधिक तादात के लिए भारी निवेश की जरूरत

दवा बनाने वाली कंपनी जायडस कैडिला के चेयरमैन पंकज आर पटेल ने कहा है कि भारत में भारी तादाद में कोरोना वैक्सीन के उत्पादन के लिए अतिरिक्त सुविधाओं को जरूरत होगी, जिसमें तीन से पांच हजार करोड़ रुपये का निवेश करना पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना महामारी का एक मात्र उपाय सिर्फ वैक्सीन ही नहीं है, हमें उपचार के और तरीकों को भी तलाशना होगा।

पटेल ने कहा कि अगर भारत को अपनी 130 करोड़ आबादी के लिए कोरोना वैक्सीन की खुराक तैयार करनी है तो उसे उत्पादन क्षमताओं को बढ़ाने के लिए तीन से पांच हजार करोड़ रुपये निवेश करने होंगे, तभी ऐसा संभव हो सकेगा। उन्होंने यहा कि इस वैक्सीन को तैयार करने की प्रक्रिया जटिल है, इसलिए दूसरे वैक्सीन की तुलना में इसे तैयार करने में लागत अधिक आएगी। वैक्सीन पर आयोजित एक चर्चा में शामिल होते हुए पटेल ने कहा कि हमें इस बारे में विचार करना होगा कि हम इसके लिए धन कैसे जुटाएंगे।

Related Articles

Back to top button