रेमडेसिविर को लेकर WHO ने जारी किया अलर्ट, कहा- इस दवा का नहीं होना चाहिए इस्तेमाल

कोरोना महामारी के बीच फिलहाल दुनियाभर में इसके इलाज को लेकर कोशिशें जारी है। कई देशों में इसकी वैक्सीन तैयार की जा रही है।  इस बीच कोरोना के इलाज को लेकर कई दवाएं चर्चा में हैं। इसमें एक प्रमुख दवा- रेमडेसिविर(Remdesivir) है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि कोरोना मरीजों के इलाज के लिए एंटीवायरल ड्रग रेमेडिसविर(remdesivir) का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए, चाहे वे कितने ही बीमार क्यों न हों। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चेतावनी दी है कि यह दवा कोरोना मरीजों पर कारगर है, इसके कोई सबूत नहीं हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन डेवलपमेंट ग्रुप (जीडीजी) के पैनल गधे के हवाले से कहा कि डब्ल्यूएचओ के पैनल को ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं जिनमें रेमडिसविर के इस्तेमाल से कोरोना मरीजों की मृत्यु दर जैसे कई चीजों में कमी आई हो। पैनल ने कहा कि रेमेडिसविर का कोई भी लाभकारी प्रभाव यदि वो हैं तो उसके बेहद कम होने की संभावना है और ऐसी दवाओं के इस्तेमाल से नुकसान की संभावना बनी रहती है।

Related Articles

Back to top button