सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का बयान, कहा- प्रदेश की जनता सपा की तरफ देख रही
प्रदेश की जनता सपा की तरफ देख रही सपा ने ईमानदारी से सेवा की सपा ने 5 साल सिर्फ काम किया बीजेपी सरकार ने सब व्यवस्था खराब की, मंडियों को हमने बनाया था आज सरकार मंडियों को समाप्त कर रही है किसान को सिर्फ बाजार के भरोसे नहीं छोड़ सकते मंडी खत्म कर किसानों को बर्बर कर देगी सरकार GST, कोविड के बाद कृषि बिल बर्बाद कर रहा है, सपा सरकार का एक विजन था आज भाजपा का विजन नहीं केवल टेलीविजन है हमारा नारा काम बोलता है,
CM केवल मुकदमे वापस लेना दर्ज करना जानते हैं, केरल-बंगाल जा रहे CM, लेकिन वहां की भाषा नहीं जानते, हाथरस हत्याकांड पर अखिलेश का बयान, सरकार को किसी की परवाह नहीं, मुख्यमंत्री कहते हैं ठोंक दो, भाजपा को बहुमत का घमंड है, हाथरस में एक और लड़की से अत्याचार हुआ, रामराज्य लाने वालों के राज्य में ऐसा हो रहा, कस्टोडियल एनकाउंटर हो रहे हैं, लोगों को डरा रही है सरकार ईडी, CBI, इनकम टैक्स से डरा रही सरकार हाथरस के मामले पर शर्म से सिर झुक गया किसान आंदोलन के समय मुकदमे दर्ज हुए 10 हज़ार सपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज हुए यूपी में हाथरस जैसी वारदातें हो रहीं हैं मुख्यमंत्री बंगाल घूम रहे हैं हाथरस की पीड़ित बेटी से मिलेगा सपा का दल मैं खुद भी बेटी से मिलने जाऊंगा।।