यूपी के मंत्री बोले- जैसे तीन तलाक हुआ खत्म, वैसे ही बुर्का पहनने पर लगे रोक
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने बयान दिया है कि जैसे तीन तलाक खत्म हुआ है, वैसे ही बुर्का पहनने का चलन भी खत्म होना चाहिए.
उत्तर प्रदेश में अभी मस्जिद के लाउडस्पीकर को लेकर विवाद खत्म ही हुआ था कि अब मुस्लिम महिलाओं के बुर्का पहनने को लेकर नई बहस शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला के बयान पर मौलाना वजीहुद्दीन ने कहा कि बुर्खा मुस्लिम महिलाओं की इज्जत है और हमारे शरीयत की धरोहर है यह किसी की जागीर नहीं जो मनचाहा फरमान सुनाया और बदल दिया। पर्दा हट धर्म की महिलाओं के लिए लाजमी है यह किसी एक धर्म के लिए नहीं है, पर्दा महिलाओं के सुरक्षा करती है।